Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का ”विजय रथ”, ”कंगारुओं” को 36 रनों से हराया
    Headlines राष्ट्रीय

    भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का ”विजय रथ”, ”कंगारुओं” को 36 रनों से हराया

    Devanand SinghBy Devanand SinghJune 10, 2019No Comments7 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    लंदन : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर उसके लगातार 10 जीत के अभियान को थाम दिया.भारत के 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ (69), डेविड वार्नर (56), एलेक्स कैरी (नाबाद 55) और उस्मान ख्वाजा (42) की पारियों के बावजूद 316 रन ही बना सकी जिससे भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 50 रन देकर तीन, जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर तीन जबकि युजवेंद्र चहल ने 62 रन देकर दो विकेट चटकाए. भारत ने धवन (117) के शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली (82) और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (57) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 352 रन बनाए थे.
    धवन ने 109 गेंद की पारी में 16 चौके जड़े. उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 127 और कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. कोहली ने हार्दिक पांड्या (27 गेंद में 48 रन) और महेंद्र सिंह धौनी (14 गेंद में 27 रन) के साथ अंतिम ओवरों के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे भारत अंतिम 10 ओवर में 116 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की ओर से विश्व कप का सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.
    कोहली ने 77 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके मारे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को वार्नर और कप्तान आरोन फिंच (36) की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. बुमराह के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर वार्नर भाग्यशाली रहे जब उनका शाट विकेटों से टकराया लेकिन बेल्स नहीं गिरे.
    वार्नर और फिंच ने 10 ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट के 48 रन पर पहुंचाया. फिंच ने 10वें ओवर में पांड्या की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे जिससे ओवर में 19 रन बने. फिंच हालांकि पांड्या के ओवर में गैरजरूरी दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए.
    वार्नर और स्मिथ ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 21वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. वार्नर ने चहल की गेंद पर एक रन के साथ 77 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है. वार्नर हालांकि इसके बाद चहल की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर भुवनेश्वर को कैच दे बैठे जिससे स्मिथ के साथ उनकी 72 रन की साझेदारी का अंत किया.
    वार्नर ने 84 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. स्मिथ और ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर पारी को संवारा. बीच में हालांकि भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा जिससे 53 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी. ख्वाजा ने कुलदीप पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और फिर इस स्पिनर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारकर 34वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.
    स्मिथ ने इस बीच कुलदीप पर ही चौके के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. बुमराह ने ख्वाजा को बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने 39 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. मैक्सवेल ने बुमराह पर चौके से खाता खोला और फिर भुवनेश्वर पर लगातार दो चौके मारे. भुवनेश्वर ने स्मिथ को पगबाधा करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
    मैदानी अंपायर ने स्मिथ को आउट नहीं दिया था, लेकिन भारत के डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा. स्मिथ ने 70 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. भुवनेश्वर ने एक गेंद बाद मार्कस स्टोइनिस (00) को भी बोल्ड कर दिया जबकि चहल के अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (14 गेंद में 28 रन) भी स्थानापन्न खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे.
    ऑस्ट्रेलिया को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 97 रन की दरकार थी. कैरी ने इसके बाद कुछ अच्छे शाट लगाए. उन्होंने चहल पर चौका और छक्का जड़ने के बाद पंड्या की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. बुमराह ने हालांकि नाथन कोल्टर नाइल (04) को पवेलियन भेज दिया और फिर पैट कमिंस (08) की पारी का अंत किया. कैरी ने भुवनेश्वर की गेंद पर चौका और फिर एक रन के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
    ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 44 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम अपने अंतिम दो विकेट गंवाकर सात रन ही बना सकी. इससे पहले कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शिखर और रोहित ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. शिखर और रोहित ने सतर्क शुरुआत की.
    रोहित दो रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मिशेल स्टार्क (74 रन पर एक विकेट) के पारी के दूसरे ओवर में ही नाथन कोल्टर नाइल (63 रन पर एक विकेट) ने शार्ट मिडविकेट पर उनका कैच टपका दिया. धवन ने पांचवें ओवर में पैट कमिंस (55 रन पर एक विकेट) पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर कोल्टर नाइल का स्वागत तीन चौकों के साथ किया.
    भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 41 रन बनाए. इसके बाद रोहित और शिखर ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की. रोहित ने लेग स्पिनर एडम जंपा और कामचलाऊ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल पर चौके जड़े और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने.
    रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 37वें मैच की 37वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जो किसी भी बल्लेबाज के किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन हैं. रोहित ने कोल्टर नाइल पर पारी का पहला छक्का जड़ा. धवन ने स्टोइनिस की गेंद पर एक रन के साथ 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबिक रोहित ने स्टार्क पर चौके के साथ 61 गेंद में 50 रन के आंकड़े को छुआ.
    रोहित इसके बाद कोल्टर नाइल की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 70 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा. धवन और कोहली ने इसके बाद तेजी से रन जुटाए और 34वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. धवन ने स्टोइनिस की गेंद एक रन के साथ 95 गेंद में 17वां शतक पूरा किया. इस गेंद पर कोहली गेंदबाजी छोर पर रन आउट होने से बचे जिसके बाद ओवर थ्रो पर धवन ने शतक पूरा किया.
    धवन इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और स्टार्क की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर स्थानापन्न खिलाड़ी नाथन लियोन को कैच दे बैठे. पांड्या को पहली ही गेंद पर विकेटकीपर कैरी ने जीवनदान दिया. दुर्भाग्यशाली गेंदबाज कोल्टर नाइल रहे. कोहली ने मैक्सवेल की गेंद पर एक रन के साथ 55 गेंद में 50वां अर्धशतक पूरा किया.
    विश्व कप मैच में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज 50 या इससे अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं. इससे पहले 2011 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने यह उपलब्धि हासिल की थी. पांड्या ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए मैक्सवेल, जंपा और कमिंस पर छक्के जड़े. कोहली ने भी स्टार्क पर छक्का मारा.
    भारत के 300 रन 46वें ओवर में पूरे हुए. पांड्या हालांकि इसी ओवर में मिड आफ पर कप्तान आरोन फिंच को कैच दे बैठे। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे. धौनी भी तेजी से 27 रन बनाने के बाद अंतिम ओवर में स्टोइनिस को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे जबकि इसके बाद कोहली भी पवेलियन लौटे. स्टोइनिस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 62 रन देकर दो विकेट चटकाए.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleयोग दिवस की वेबसाइट लांच सीएम ने कराया रजिस्ट्रेशन
    Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद

    Related Posts

    क्या राहुल-प्रियंका की जोड़ी बिहार में बदल पाएगी सियासी समीकरण?

    October 29, 2025

    बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना लापरवाही और असंवेदनशीलता की लगातार चलती प्रयोगशाला का परिणाम

    October 29, 2025

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीOctober 29, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    अभी-अभी

    क्या राहुल-प्रियंका की जोड़ी बिहार में बदल पाएगी सियासी समीकरण?

    बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना लापरवाही और असंवेदनशीलता की लगातार चलती प्रयोगशाला का परिणाम

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीOctober 29, 2025

    आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 5 मोतियाबिंद रोगियों का फेको सर्जरी किया गया 

    कांदरबेड़ा हादसा: सरयू राय ने जताया दुख

    छठ पर्व के समापन पर खटीक समाज ने श्रद्धालुओं के लिए कराया निशुल्क जलपान

    भोजपुरी समाज सेवा समिति बेंगलुरु के छठ महापर्व में उमड़ा आस्था का जनसैलाब 

    भोजपुरी फिल्म अभय भईया में दिखेंगे जमशेदपुर के कर्तव्य पाण्डेय

    जनसुविधा ट्रस्ट ने व्रतधारियों के बीच दातुन, दूध और गंगाजल का वितरण किया

    विजया गार्डेन बारीडीह में छत पर बने कृत्रिम घाटों पर अर्घ्य अर्पण के साथ सम्पन्न हुआ छठ महापर्व

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.