प्रकाशनार्थ
भाजपा के पोटका और जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत 14 मंडलाध्यक्षों के लिए रायशुमारी संपन्न, प्रभारी लौटें राँची
भाजपा के मंडल स्तरीय सांगठनिक पुनर्गठन के निमित्त सोमवार देर शाम तक जुगसलाई और पोटका विधानसभा अंतर्गत मंडलों के लिये रायशुमारी संपन्न हुई। इसमें कुल 14 मंडलों के पुर्नगठन और मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं से लिखित सलाह एकत्रित किया गया। अपेक्षित नेताओं ने अपनी ओर से तीन-तीन दावेदारों के नाम लिखकर त्रिसदस्यीय प्रभारियों को सौंपा। देर शाम को प्राप्त सलाहों को लेकर प्रभारी जेबी तुबिद और श्याम बाबू राँची लौट गये। प्रदेश भाजपा उक्त नामों की समीक्षा करेगी और पार्टी के बड़े नेताओं से विमर्श के बाद मंडलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी। सोमवार को पोटका, कव्वाली, सुंदरनगर, आसनबनी, बागबेड़ा, घाघीडीह, परसुडीह, कमलपुर, पटमदा, बोड़ाम, जुगसलाई, एमजीएम, गोविन्दपुर और घोड़ाबांधा मंडल की रायशुमारी पूरी हुई। इस दौरान विशेष रूप से पूर्व विधायक मेनका सरदार,राजकुमार सिंह,विकास सिंह,मुचिराम बाउरी,संदिप मिश्रा,पंकज सिन्हा,संदीप शर्मा बॉबी,अनमोल वर्मा,संजय सिंह,जितेंद्र राय,संतोष भंज,पिंटू सारंगी,चंद्रशेखर गुप्ता,अनिल मोदी,विमल जालान, अंकित आनंद,मंटू चरण दत्ता,कृपा सिंधु महतो,सुशील चंद्र महतो,रंजन सिंह,विमलकांत झा मौजूद थे।