गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)प्रखंड मुख्यालय मैदान में मंगलवार को आजाद स्पोर्टिंग क्लब दहिया द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार थानाअध्यक्ष मनीष कुमार सिंह पूर्व प्रमुख शत्रुघन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस अवसर पर विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि लंबे अरसो बाद मैं इस मैदान में आया हूं ऐसे तो ब्लॉक आना जाना लगा रहता था पर मैदान में करीब 2 वर्षों बाद आया हूं आजाद स्पोर्टिंग क्लब का बड़ा इतिहास रहा है उक्त मैदान खेल का नर्सरी हुआ करता था पर आज पतझड़ की तरह लग रहा है लेकिन मेरी जहां जरूरत हो सभी तरह से जरूरत को पूरा करूंगा उक्त मैदान में एक बड़ा आयोजन क्रिकेट का कराएं जो हमसे बनेगा वह करेंगे वहीं प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने कहा कि इस मैदान में पहले काफी खूबसूरती थी जो अब नहीं है मैं विधान पार्षद जी से कहना चाहूंगा यहां ड्यूज मैच प्रारंभ हो जिससे खूबसूरती एक बार पुनः वापस नजर आए वहीं थानाअध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है खेल को खेल की भावनाओं से अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए खेल से आपसी भाईचारा को बल मिलता है वही उद्घाटन मैच बनहारा एवं नोनपुर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नोनपुर ने पांच विकेट खोकर निर्धारित 16 ओभर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाया इसके जवाब में बनहारा ने निर्धारित ओवर में 169 रनो पर ऑल आउट हो गई इस प्रकार नोनपुर ने19 रन से विजय प्राप्त किया जिसका मैन ऑफ द मैच राधे को घोषित किया गया मौके पर आयोजन कमीटी से नीतीश कुमार,भाजपा नेता मुकेश कुमार,अमलेश कुमार चुन्नू, प्रवीण शेखर, राजीव कुमार, बंटी कुमार ,गुंजन कुमार कैलाश राय सहित आदि मौजूद थे।