आज दिनांक 8 नवंबर 2019 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार के अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पीएमईजीपी 2019-20 के अंतर्गत बैंकों के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं डीएलटीएफसी की बैठक आहूत की गई।
जिसमें विभिन्न बैंकों को आवंटित लक्ष्य 75 के विरूद्घ 171 आवेदन पत्र भेजा गया था। जिसमें से मात्र 36 आवेदन पत्र पर बैंक द्वारा ऋण देने की स्वीकृति दी गई। शेष अन्य मामले स्वीकृति हेतु लंबित है।
उपायुक्त के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए बैंकों को निर्देश दिया गया कि नवंबर 2019 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाए तथा बैठक में बंबू से जुड़े उद्यमियों एवं अन्य से संबंधित कुल 22 मामलों को बैंकों में भेजने का आदेश दिया गया।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक एस एल बैठा,महाप्रबंधक उद्योग, ईओडीबी जिला प्रबंधक सहित संबंधित विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।