बेल्डीह चर्च स्कूल मामले में हिंदू संगठनों के ज़ोरदार विरोध के बाद बैकफुट पर स्कूल प्रबंधन
● शिक्षा सत्याग्रह के आह्वाहन पर शहर के कई हिंदू संगठनों ने शिक्षा विभाग के समक्ष किया संयुक्त प्रदर्शन
● जय श्रीराम का नारा लगाने पर बेल्डीह चर्च स्कूल की बारहवीं कक्षा के 17 छात्रों को किया गया था निलंबित
● हिंदूवादी संगठनों का ऐलान, स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाई हो अन्यथा स्कूल गेट के समक्ष होगी विराट संध्या आरती
बेल्डीह चर्च स्कूल परिसर की कक्षा बारहवीं के बच्चों द्वारा ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा सात दिनों के लिए निलंबित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बच्चों द्वारा प्राप्त शिकायत के बाद मंगलवार को शिक्षा सत्याग्रह संस्था ने इस आशय पर विरोध जताते हुए जिला शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर कार्यवाई की माँग की थी। बुधवार को इस मामले को लेकर शहर की कई धार्मिक संगठनें एकजुट हो गयीं। शिक्षा सत्याग्रह संस्था के आह्वाहन पर शहर की कई हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा विभाग के समक्ष प्रदर्शन कर जय श्रीराम के उद्घोष लगाए। हिंदू संगठनों के नेताओं ने शंख बजाकर मिशनरी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध आंदोलन का शंखनाद किया। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाई की मांग रखी। शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद और अप्पू तिवारी ने कहा कि निज़ी स्कूलों में अनुशासन के नाम पर सनातन संस्कृति को कमज़ोर करने की कार्यसंस्कृति जोरों से चल रही है। आरोप लगाया कि मिशनरी संस्थाओं के इशारे पर हिंदुओं के विरुद्ध शाज़िशें रची जा रही है। बताया कि बेल्डीह चर्च स्कूल में जय श्रीराम के उद्घोष के बाद छात्रों पर चलाया गया अनुशासन का चाबुक चर्च स्कूल की धार्मिक असहिष्णुता को दर्शाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता कर रहे हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने बताया कि बीते वर्षों में तिलक लगाने, हाथों में मेहँदी रचाने, सिख छात्र की पगड़ी को लेकर भी स्कूली बच्चों को दंडित करने के मामले घटित हो चुके है। ऐसे में निज़ी स्कूलों द्वारा लगातार इस तरह के मनमाने कार्यवाई चिंता का विषय है।
● डीईओ ने दिया आश्वासन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाई
इधर वार्ता के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने बेल्डीह चर्च स्कूल पर सीधी कार्यवाई को लेकर असामर्थ्यता जताई। इसपर भाजपा जिला प्रवक्ता सह शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद उन्हें अनोखे लहज़े में ज़वाब देते हुए कहा कि आपके पास असीमित शक्तियाँ हैं। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बजरंगबली बताते हुए कहा कि जामवंत बनकर सभी हिंदूवादी संगठनों के लोग शिक्षा विभाग की सोयी शक्तियों को जागृत करने आये हैं। इसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने नेताओं को आश्वस्त किया कि वे इस मामले की जाँच कराएंगे। बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस मामले की जाँच कर गुरुवार तक रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके बाद आगे की कार्यवाई निश्चित की जाएगी।
● ईधर जय श्रीराम के नारों से गूँजा शिक्षा विभाग, उधर फ़ौरन बैकफुट पर हुआ बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन
शिक्षा सत्याग्रह संस्था के आग्रह पर संपूर्ण हिंदू समाज, माई दरबार सेवा संघ, जमशेदपुर टाइगर्स क्लब, केसरी सेना, परशुराम युवा वाहिनी, छात्र आजसू सरीख़े संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने बिष्टुपुर स्थित जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में ज़ोरदार नारेबाजी किया। जय श्रीराम के उद्घोषों से समूचा कार्यालय गूंजायमान रहा। अप्पू तिवारी ने कहा कि नारेबाज़ी के लिए यही उपयुक्त स्थान है। यहाँ पर हुए नारेबाज़ी का असर ज़िले भर के स्कूलों पर दिखेगा। कहा कि हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले तमाम स्कूलों को चेतावनी है कि अपने कार्यसंस्कृति में सुधार लाएं अन्यथा स्कूल गेट के बाहर भव्य महाआरती और सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। ईधर वार्ता और शिक्षा विभाग से प्रदर्शन समाप्त होते ही बेल्डीह चर्च स्कूल बैकफुट पर आ गया। स्कूल ने छात्रों के निलंबन के मामले से हाथ खींचते हुए ऐसी घटना होने से इंकार किया है। बेल्डीह चर्च स्कूल की प्राचार्या के हस्ताक्षर से स्कूल प्रबंधन ने उक्त जानकारी मीडिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा है। वविदित हो कि स्कूल की उक्त कार्यवाई से शहर भर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश था। लगातार हिंदूवादी संगठनें एकजुट हो रही थी। मामले की नज़ाकत को भांपते हुए स्कूल प्रबंधन फ़ौरन बैकफुट पर आ गया है।
● शिक्षा विभाग में प्रदर्शन कर इन संगठनों ने जताया विरोध :
शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अप्पू तिवारी, अंकित आनंद। सम्पूर्ण हिंदू समाज से मनीष सिंह हिंदुस्तानी, शशि सिंह, उपेंद्र वर्मा, नीरज दुबे, चीकू, राज मिश्रा अमित पाठक। जमशेदपुर टाईगर क्लब से आलोक मुन्ना, आज़ाद गिरी, अंकित दूबे, राज मिश्रा, सौरव राउत, बाबू मुखी, रिक्की पांडेय, सोनू सिंह। केसरी सेना से प्रवीण प्रसाद, प्रभाकर दूबे, संजीत पांडेय, विट्टू सिंह, राहुल पांडेय, अंकुश साहनी, नीरज शर्मा। माई दरबार सेवा संघ से अभिषेक ओझा, सोनू सिंह, पवन ओझा, अविनाश सिंह, राहुल सिंह। छात्र आजसू से दीपक पांडेय, हेमंत पाठक के अलावे उक्त संगठनों से जुड़े काफ़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।