नयी दिल्ली: बीते सप्ताह उत्तर भारत में मौसम बहुत खराब रहा. इसके चलते कई शहरों में बारिश और शीतलहर का असर देखा गया. हालांकि अब उत्तर भारत में मौसम ठीक है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. मौसम के जानकारों का अनुमान है कि मध्य भारत के राज्यों में बेमौसम बारिश परेशानी खड़ी कर सकती है. कई शहर ऐसे में जहां तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इससे सेहत पर तो असर पड़ेगा ही, फसलों के लिए भी यह ठीक नहीं बताई जा रही है. आइये जानते हैं अगले दो-तीन दिनों तक देश में मौसम का क्या हाल रहेगा.3 और 4 फरवरी तक अनुमान है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के के मध्य और पूर्वी हिस्सों में बारिश होगी. यह बारिश गरज व चमक के साथ हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से इंकार नहीं किया जा सकता है.- मध्यप्रदेश में अभी मौसम पूरी तरह से ठीक नहीं कहा जा सकता है. अनुमान है कि यहां जबलपुर, दमोह, उमरिया, सागर, कटनी और मांडला सहित सीधी और सतना में बेमौसम बारिश हो सकती है. ओडिशा के पुरी, भुबनेश्वर एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और झरसगुड़ा में गरज के साथ बारिश हो सकती है.