अजय शास्त्री/बेगूसराय
बेगूसराय में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और सभी दलों के नेता मतदाताओं से अपने अपने समर्थन में वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं । और इसी कड़ी में बेगूसराय के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार ने भी अपना अभियान तेज कर जहां जिले के बेगूसराय विधानसभा सीट के समीकरण को तहस-नहस कर दी है वही विरोधी उम्मीदवार को पसीना उतार दी है। इस दौरान प्रत्याशी मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि सभी जाति ,धर्म एवं सभी वर्ग के मतदाताओं से आपार समर्थन मिल रहा है।उन्होंने बताया कि उनके सामने दूर-दूर तक कोई टक्कर देने वाला दिखाई भी नहीं दे रहा है, वही बेगूसराय विधानसभा सीट के मतदाताओं ने स्थानीय विधायक सहित अन्य उम्मीदवारों पर अपना अविश्वास जताया। यह जनसंपर्क अभियान शुक्रवार को सदर प्रखंड के विष्णुपुर ,शिवाजी नगर , चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर ,संरौजा ,तरैया जिनेदपुर ,राजौरा एवं बड़ेयपुरा साहित अन्य गांव एवं मोहल्लों में सैकड़ों लोगों के साथ अपना जनसंपर्क अभियान चलाया ।