बेगूसराय में उधार नहीं देने पर बेख़ौफ अपराधियों ने दो को किया छलनी
बेगूसराय में एक बार फिर बेख़ौफ अपराधियों ने उधार नहीं देने पर डबल मर्डर की घटना को दिया अंजाम।घटना नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक की है। मृतक व्यक्ति की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी सहदेव सिंह का पुत्र पान दुकानदार विकास उर्फ मुंशी एवम दूसरे लड़के की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह निवासी रामाशीष महतो के 21 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि चार लड़के रोजाना दुकान पर आकर उधार गुटखा सिगरेट की मांग करते थे। विश्वकर्मा पूजा की रात्रि में विकास ने उधार देने से मना कर दिया तो अपराधियो ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते हुए विकास को बचाने विकास का दोस्त रोशन कुमार मौके पर पहुंचा तो अपराधियों ने उसे भी अपने गोली का शिकार बना दिया। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते में ही दोनो की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई। वहीं इस घटना के बाद पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठना लाजमी है। वही मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर एवं जाप नेता ओमप्रकाश साहू ने जहां परिजनो को ढाढस बंधाया वहीं पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।