चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 2023 को लेकर बेगूसराय पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है ।संबंध में पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे जिले में निरोधात्मक कार्रवाई की धारा 107 द०प्र०स० के तहत कुल 2216 व्यक्तियों पर (05-05 लाख का बॉण्ड भराया गया है। जिसमें सबसे अधिक सिंघौल ओ0पी0 में 118, बरौनी थाना में 116. फुलवड़िया में 115, बछवाड़ा थाना में 110, बखरी थाना में 120 नावकोठी थाना में 106 एवं साहेबपुरकमाल थाना में 114 व्यक्तियों से 05-05 लाख का बॉण्ड भराया गया है।
सभी थाना ,ओ०पी० में कुल 34 शांति समिति की बैठक की गयी है, जिसमें उपस्थित सभी. प्रबुद्ध सदस्यों से ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व- 2023 में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए कहा गया है।उपद्रव एवं अफवाह फैलाने वालों पर बेगूसराय पुलिस द्वारा ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व- 2023 के समापन तक लगातार नजर रखेगी इसके लिए Social Media Monitoring cell में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसमें Facebook, twitter, Whattapps पर नजर रखी जा रही है। सभी थानों में बने कुल 36 साईबर सेनानी ग्रुप के द्वारा निगरानी की जा रही है। पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 06243-230200ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व- 2023 शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण बेगूसराय जिला में 264 पुलिस पदाधिकारी एवं 1056 बलों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थानों पर की गयी है। इसके. अतिरिक्त 69 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अनुमंडल में 05 Quick Response Team एवं 04 Quick Response Team पुलिस केन्द्र में बनाया गया है जो 24 घंटे भ्रमणशील रहेंगे।सभी थाना ,ओ०पी० अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि मीड़-भाड़ वाले स्थानों में प्रभावी गश्ती कराना सुनिश्चित करेंगे।