प्रिंस कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत अंतर्गत हरसिंगपुर में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर एक नाबालिग लड़की का जबरन उसके घर से अपहरण कर लिया। भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की । घटना के संबंध में परिजनों का बताना है कि बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी घर में घुस आए और उन्होंने पिस्टल की नोक पर बच्ची को घर से अगवा कर लिया और फरार हो गए। भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग की। पीड़ित परिजनों का बताना है कि घटना की सूचना के बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घटनास्थल से परिजनों ने एक खोखा भी बरामद किया है। वहीं परिजन थाने परिसर में पहुंच पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।