बीर खालसा दल के अध्यक्ष से अपराधियों ने की मारपीट
गोलमुरी थाना अंतर्गत लोहार लाइन में बुधवार की संध्या अपराधी प्रवृत्ति के युवक श्याम चिकना और उसके भगना बादशाह ने सीतारामडेरा श्रम केंद्र के पास रहने वाले रविंद्र सिंह से मारपीट कर स्कूटी की चाबी छीनने की कोशिश की.वहां वे अपने परिचित गुरप्रीत सिंह से मिलने गए थे. इसके बाद वे घटना की सूचना देने गोलमुरी थाना पहुंचे. गोलमुरी थाना के स्वागत कक्ष में लिखित आवेदन लिखते समय पुलिसकर्मियों के सामने ही दोबारा श्याम चिकना और उसने भगना बादशाह ने मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस कर्मियों के द्वारा दोनों आरोपियों की पिटाई की गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. घायल रविंद्र सिंह का इलाज पुलिसकर्मियों ने एमजीएम अस्पताल में कराया. उन्हें आंख, पीठ, सीना और शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी चोटें आई है.रविंद्र सिंह सिखों की सामाजिक-धार्मिक संस्था बीर खालसा दल के अध्यक्ष हैं.