बीडीओ ने पंस को स्विकृत पीएम आवास का रिकार्ड जमा करने का दिया निर्देश
जामताड़ा: शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड सभागर में योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने किया।बैठक के दौराण बीडीओ ने पंचायत सचिव से डीले पीएम आवास की समीक्षा की गयी।वही बिक्रमपुर,अमलादही,नगरी,पालाजोड़ी,सुद्राक्षीपुर के पंचायत सचिवों को कहा कि कुछ पीएम आवास का स्विकृत हुआ।कहा कि स्विकृत आवास का जल्द रिकार्ड जमा करे।वही बिरसा मुंडा आवास की भी समीक्षा की गयी।मौके पर बीपीआरओ नुर अली, आवास लीपीक संजय,मनरेगा लीपीक सुबल शर्मा,जेई किशोर किस्कू,जेई जमील अंसारी,जेई वकील मरांडी,पंचायत सचिव बलराम मंडल,गांधी किस्कू,हाराधन,मनोज कोल,मुस्ताक अंसारी, रविंद्र सिंह,सुभाष सिंह,रोजगार सेवक सुनील माजी,अमर वाद्यकर,मिजानुल हक,जयंत गोराई,मलय गोराई,बुलु कोड़ा,गोलाम मुर्मू,धरम,सनाउल हक,बीएफटी अनंत मंडल,मनसा मरांडी आदि मौजूद थे।
https://youtu.be/dbY8v0SpLkI