आज दिनांक 13-11-19 को विधान सभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए प्रखंड कार्यालय फतेहपुर के प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में वीएम, ए एम एफ रिपोर्ट, ईवीएम की जानकारी, फॉल्ट फाइंडिंग व निराकरण, मॉक पोल कर रिपोर्ट भेजने, दिव्यांग एवं 80+ मतदाताओं की वोटिंग के तौर तरीके, सतत भ्रमण कर ए एम एफ की कमियों को उजागर करना एवं निराकरण करना एवं मतदान दिवस के दिन दायित्व आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरिपद रूईदास एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Previous Articleसी- विजिल ऐप बनेगा विधानसभा चुनाव के उपयोग
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद