पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चंद घंटों बाद शुरू हो जोगा. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 114 महिला और 952 पुरुष हैं. आठ मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है. लोकजनशक्ति पार्टी यानी के 42 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इसी इलाके से पिछली बार (2015 के विस चुनाव में) लालू की पार्टी राजद के 27 विधायक जीतकर आए थे. पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव के लिए भी पहला दौर बेहद महत्वपूर्ण है. दलों के हिसाब से देखें तो पहले चरण में आरजेडी के सबसे ज्यादा 25 विधायक मैदान में हैं. दूसरे नंबर पर छ्वष्ठ है, जिसके 23 विधायक हैं. भाजपा के 13 और कांग्रेस के 8 विधायक हैं.
बिहार का यह चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि कोरोना महामारी के बीच यह दुनिया का पहला बड़ा चुनाव है. इससे पहले कई देश संक्रमण फैसले के डर से अपने यहां चुनाव टाल चुके हैं. बिहार चुनाव के दौरान कोरोना महामारी को फैसले से रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.