बिहार में जंगलराज दुबारा न आने दे केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
बेगूसराय /ब्यूरो प्रमुख अजय शास्त्री:-
चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय आए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें मजबूती से चुनावी समर में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में कमरकस मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विकास पुरुष नीतीश कुमार की अगुवाई में इतनी जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ है कि आम जनमानस से केवल उस आधार पर मतदान करने और भाजपा एवं उसके सहयोगी दल के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का काम करेगी। समाज के हर वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर, उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में बदलाव करने का जो काम वर्तमान सरकार आपसी समन्वय से कर रही है उसे बिहार का आम जनमानस सहर्षता से स्वीकार रहा है। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सभी नीतिगत फैसलों का विरोध केवल इसलिए किया जा रहा है कि विपक्ष अपनी राजनीतिक अस्मिता बचाए रखने की लड़ाई लड़ रहा है। यही वजह है कि अब विपक्ष वस्त्रहीन राजनीति के जरिए किसानों, गरीबों, मजदूरों का सहारा लेकर समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर रहा है। चिराग पासवान पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग केवल परिवारवाद को बढ़ावा देकर राजनीति करना जानते हों, उन्हें बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों की अंतिम आवाज बन कर जिस प्रकार से स्वर्गीय रामविलास पासवान ने काम किया है, भाजपा उनके सपनों को साकार करने के लिए, हर वह काम करेगी जिन्हें वह अधूरा छोड़ गए हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चिराग पासवान भाजपा के नेताओं एवं उनके कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने एवं उन्हें हतोत्साहित करने