बिल्ला के स्वास्थ्य लाभ के लिए अरदास की अपील
जमशेदपुर। झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा कौम में एकता एकता के लिए झारखंड के सभी गुरुद्वारों में संगत द्वारा अरदास की जाएगी। सिख पंथ में संगत की अरदास का बहुत महत्व है और यह मान्यता है कि संगत की अरदास वाहेगुरु निरंकार परवान करते हैं।
कल मंगलवार को सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व है और बड़ी संख्या में संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का शुक्राना अदा करने पहुंचेगी। कल गुरुद्वारों में कीर्तन शब्द विचार एवं लंगर का आयोजन होगा।
झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर सिंह सिद्धू, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान सरदार हरनेक सिंह, बर्मामाइंस कमेटी के प्रधान गुरदयाल सिंह, टेल्को गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरमीत सिंह तोते,रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरमिंदर सिंह, कीताडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अर्जुन सिंह वालिया बारीडीह कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने सभी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान से विनती की है कि वे मंगलवार को अरदास में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के साथ ही सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं कौम में एकता इत्तेफाक भाईचारा स्थापित करने को भी शामिल करें।