मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी का मामला मंगलवार को थाना में दर्ज करवायी गयी।इस संबंध में जेई मुरारी कुमार ने बताया कि साठा पंचायत के वर्ल्ड संख्या 6 द्वारिका पुर गांव निवासी कपिलदेव महतो अपने आवसीय परिसर में बगैर मीटर कनेक्शन लिये हुये अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाये गये जांच पड़ताल किये जाने पर कनेक्शन से संबंधित किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में विद्युत लोड 138 वार्ड पाया गया फलत: 14090 रु फाइन किया गया। जेई मुरारी कुमार ने बताया कि बिजली बिल बकायदार उपभोक्ता शीघ्र ही अपना बिल जमा करें नहीं तो व्यापक रूप से बिजली डिस्कनेक्शन किये जायेगें एवं कानूनी कार्रवाई भी किये जायेगें।