बिक्रमपुर पंचायत में चलायी जा रही है आर्थिक जणगणना
बागडेहरी/जामताड़ा। बिक्रमपुर पंचायत में आर्थिक जणगणना चलाया जा रहा है।उक्त बातों की जानकारी सुपरवाईजर सेख राहूलामीन ने देते हुये कहा कि इस जणगणना के तहत प्रत्येक परिवार के सदस्य की गणना होगी।कितने लोग रोजगार करते है।कितने लोग रोजगार नही करते है।कहा कितनी महीला व कितना पुरुष है उसका भी सर्वे किया जा रहा है।कहा कुल छ: कर्मी द्वारा सर्वे किया जा रहा है।