करणी सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह के द्वारा दरभंगा में कालिगांव के हनुमान नगर प्रखण्ड में और उससे सटे गांवो में बाढ़ पीड़ितों के लिए उचित राहत साम्रगी वितरित किया गया।इस अवसर पे अध्यक्ष महोदय जी के साथ संगठन के प्रदेश महासचिब सागर सिंह जी भी अपने साथ बहुत सारे करणी सैनिक के साथ वहाँ भी वहाँ मौजूद थे और सभी ने मिलकर वहाँ के निवासियों को उचित समान भी उपलब्ध कराया,साथ ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा आगे भी हरसम्भव मदद करने का अस्वासन भी दिया गया।