गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)थाना क्षेत्र अंतर्गत नौला चौक से गुप्त सूचना पर बारह लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार इस संबंध मे थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के नाैला गांव निवासी रामप्रवेस पासवान के २२ वर्षीय पुत्र बादल कुमार को नौला चौक के समीप से बारह लीटर देशी शराब के साथ ए0 एस0 आई0 अजय कुमार राय ने दल बल के साथ पहुंचकर गिरफ्तार किया थाना कांड संख्या ४९/२२दर्ज कर जेल भेज दिया गया