बागडेहरी में 2 महीने से चापाकल खराब, ग्रामीण परेशान
बागडेहरी/जामताड़ा: इन दिनों बागडेहरी के लोगों को पेयजल की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।बताते चलें बागडेहरी थाना मुख्यालय के समीप मुख्य चापाकल लगभग 2 महीने से खराब पड़ा हुआ है।जिसकी सुधि लेने वाला इन दिनों मानो कोई नहीं है ।इससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।इस संबंध में ग्रामीण सह वार्ड सदस्य कृष्ण दास बताते हैं कि चापाकल लगभग 2 महीने से खराब पड़ा हुआ है। पदाधिकारियों से अनेक बार अवगत भी कराया गया है।पर आज तक चापाकल की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।कहा कि चापाकल पर लगभग 200 घर निर्भर है।कहा लोगों का स्नान करना, पेयजल, पशुओं को पानी पिलाना इन्हीं चापाकल पर मुख्य रूप से निर्भर है ।कहा चापाकल खराब रहने से पंचायत भवन के चापाकल से दूरी का सामना करते हुए जल लाना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतें होती है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से जल्द ही चापाकल मरम्मत कराने की मांग की है ।इस संबंध में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता कालीचरण भगत ने कहा कि जल्द ही मिस्त्री भेजकर चापाकल की मरम्मति करा दी जाएगी।