बागडेहरी/जामताड़ा: बागडेहरी स्थित शाकोपाड़ा में महीनेभर से मुख्य चापाकल खराब अवस्था में पड़ा हुआ है।चापाकल खराब हो जाने से लोगों को पेयजल के लिये काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।चापाकल पर लगभग 2 सौ लोग पेयजल के लिये निर्भर है।लोगों का कहना है चापाकल पर लोग स्नान करने के लिये निर्भर है।चापाकल खराब हो जाने से लोगों को दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है।राहुल राय,दुलाल दे,चुमकी राय,भुबन चौधरी,मुनमुन सुत्रधर आदि ग्रामीणों ने विभाग से जल्द चापाकल मरम्मत की मांग की है।
बागडेहरी में चापाकल खराब होने से लोगों को हो रही हैं परेशानी
Previous Articleसामंजस्य की जरूरत
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल