बागडेहरी(जामताड़ा): जमीन विवाद संबंधित निपटारा को लेकर बागडेहरी थाना परिसर में लोगों ने अपना अपना मामला लेकर आए। मौसम में खराबी रहने की वजह से कुंडहित अंचलाधिकारी मौजूद नहीं हो पाए ।जिसके चलते मामले का निपटारा नहीं हो सका ।इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश कुमार बताते हैं जमीन विवाद संबंधित थाना में 3 मामला आया था ।लोगों को फिर निपटारा के लिए अगली तिथि शुक्रवार को दी गई है। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा आम जनों के हित के लिए सराहनीय पहल किया जा रहा है।अब जमीन विवाद से संबंधित मामले का निपटारा थाना स्तर में किया जा रहा है। ताकि लोगों को कोर्ट का चक्कर न काटना पड़े ।गौरतलब है की बागडेहरी से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है, जिससे आम जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ।ऐसे में अब थाना स्तर में मामले का निपटारा हो जाने से लोगों को फिजूलखर्ची से राहत मिल रही है। वही परेशानी से भी छुटकारा मिल मिल रहा है।