बागडेहरी/जामताड़ा: रविवार को बागडेहरी थाना मुख्यालय स्थित विद्यालय तथा चुहादाहा में लोगों के बीच कुंडहित बीडीओ गिरिवर मिंज, बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा और कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से ईवीएम व वीवीपट मशीन का प्रदर्शन किया।मौके पर बीडीओ श्री मिंज ने लोगों से कहा की वीवीपैट मशीन में कंट्रोल यूनिट का जब हरी बत्ती जलेगी तब मशीन शालू समझा जाएगा ।तब मतदाता अपने मनपसंद के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाये।बीडीओ श्री मिंज ने कहा कि वीवीपैट मशीन में पारदर्शी शीशा लगा हुआ है। मतदाता जिन्हें वोट डालेंगे वह स्वयं देख सकेंगे उनका डाला हुआ वोट अपने चुने हुए प्रत्याशी को गया या नहीं ।कहा कि 7 सेकेंड के अंदर एक पर्ची कटकर मशीन में रह जाएगा ।मौके पर बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा, कुंडाहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के प्रति अपील किया। कहा कि आपका एक ही वोट देश का भविष्य तय करता है।