आज बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा गाँव के हरिजन टोला में 138 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने करकमलों से लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया । विगत दिनों डाॅ गोस्वामी के प्रयास से साकरा गाँव में भाजपा नेता मनोज पाल की पहल पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने का शिविर लगाया गया था । इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के सच्चे मित्र हैं । आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूपये तक का मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रत्येक लाभुक को प्राप्त होगा । भाजपानीत केन्द्र एवं राज्य सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हेतु अनेक योजनाऐं चला रही है । ग्राम सशक्तिकरण से ही मजबूत भारत का निर्माण संभव होगा । उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यकता है । उन्होंने युवाओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने में सहयोग करनें का आह्वान किया । कार्ड वितरण कार्यक्रम में साकरा के वार्ड मेम्बर निरंजन धावड़िया तथा भाजपा नेता दीपक घोष भी उपस्थित थे ज्ञात हो कि डाॅ गोस्वामी के प्रयास से अनेक गाँवों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने का शिविर लगाया गया ।