चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा में निकाले गए पीटीआई को प्रदेश सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया है. सरकार ने सरकारी स्कूलों में इन्हें खेल और स्कूल विशेष सहायक के रूप में भूमिका दी है. उनको नियुक्ति देना भी शुरू हो गया है. कई जिलों में बर्खास्त पीटीआइ को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं, जबकि जिला या स्कूलों का अलाटमेंट लेटर अलग से जारी किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में एक दशक पहले भर्ती 1983 पीटीआई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर पिछले दिनों निकाल दिया गया था. पीटीआई की नई भर्ती के बाद प्रदेश सरकार ने बर्खास्त पीटीआइ के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए इन्हें अनुबंध आधार पर स्कूलों में ही फिर से तैनात करने का रास्ता निकाला है. नई जिम्मेदारी के तहत इन्हें स्कूलों में विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी सहित अन्य सुरक्षात्मक उपायों में मदद के लिए लगाया जाएगा.
खेल एवं स्कूल विशेष सहायकों को पहले जहां प्रतिदिन के हिसाब से 700 से एक हजार रुपये देने की योजना बनाई गई थी, वहीं अब उन्हें हर महीने एकमुश्त 24 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. हालांकि सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुभाष लांबा ने कहा कि खेल और स्कूल विशेष सहायक नियुक्त किए जा रहे पीटीआइ को नौकरी की सुरक्षा की गारंटी मिले. उन्हें प्रारंभिक वेतनमान सुनिश्चित किया जाए. तभी उन्हें कुछ न्याय मिलेगा.