समूचे झारखंड की सेहत सुधारेंगे: बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
आज श्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया।पदभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि एक दो अस्पताल का नही बल्कि पूरे झारखंड की सेहत सुधारेंगे, हमारी प्राथमिकता डॉक्टरों का दिल जीतने की होगी, हम चिकित्सकों का दिल जीते और चिकित्सक मरीजों का।चिकित्सक भगवान का रूप होता हैं इसलिए जरूरी हैं एक सकारात्मक माहौल बनाने का।मैं एक मंत्री की हैसियत से नही, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से काम करूँगा, ताकि एक स्वस्थ परंपरा का निर्वाहन हो सके। एक शासक नही सेवक के रूप में अपना दायित्व निभाने का प्रयास करूँगा। पूरी संवेदनशीलता के साथ स्वास्थ्य विभाग कार्य करे ऐसी व्यवस्था लागू करने का सामूहिक प्रयास किया जाएगा।हमारा प्रयास अस्पतालों में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करना होगा, अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर संसाधनों की कमी और कमजोरियों को दूर किया जाएगा।पद संभालते ही एक्शन में आये स्वास्थ्य मंत्री, अनुबंधकर्मियों के बकाया वेतन के लिए एमजीएम अस्पताल को 5 करोड़ और कॉलेज को 5 करोड़ रुपये दिए पदभार संभालते ही स्वास्थ्यमंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने व्यवस्था दुरुस्त करने की पहल दिखा दी, पिछले 3 महीनों से अनुबंध कर्मियों को वेतन नही मिल रहा था, जिसको लेकर वे परेशान थे। इसी को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत 5 करोड़ रुपये तत्काल देने की घोषणा की ताकि उन्हें वेतन मिल सके।आज नेपाल हाउस में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सचिव श्री नितिन मदन कुलकर्णी के साथ रिम्स के निदेशक समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।