कुंडहित/जामताड़ा: सरकार ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रही है।जिसपर सरकार अरबो-खरबों रूपया खर्च कर रही है।गली में पानी का बहाव न हो।गली कीचड़मय न हो।गली में गंदगी न फैले।जिसके लिये सरकार ने 14 वित्त आयोग से गांव में लाभूक समिति के माध्यम से नाली का निर्माण करा रही है।पर कुंडहित प्रखंड के बनकाठी पंचायत के सदर गांव बनकाठी में गांव के मुख्य गली में पानी बह रहा है।जहां नाली का निर्माण नही हो सका है।जबकी उसी गांव के ही अन्य जगह पर नाली का निर्माण हो रहा है।जहां पानी का बहाव नही होते दिखाई दिया।और तो और जहां नाली बनायी जा रहा है।वहां योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।जो मुखिया व पंचायत सचिव की मिलीभगत व लापरवाही को दर्शाता है।बता दे नाली के बीच में शोकफीट का निर्माण किया जा रहा है।और ऊपर में नाली बनाया जा रहा है।जिसकी ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच की मांग की है।
क्या कहते है लाभूक समिति
लाभूक समिति के अध्यक्ष और सचिव दिलीप कुमार चौपदार ने कहा कि 1 लाख 75 रूपये की लागत से 14 वें वित्त आयोग से नाली की मरम्मति की जा रही है।पूर्व में यहां नाली था।जो काफी जर्जर हो गया था।योजना का बोर्ड भी लगा दिया जायेगा।शोकफीट के बारे में कहा शोकफीट नीचे रह जायेगा।
क्या कहते है पंचायत सचिव
बनकाठी में नाली का निर्माण हो रहा है।जिसमें 50 प्रतिशत निर्माण और 50 प्रतिशत मरम्मति हो रही है।यह योजना 1 लाख 95 हजार रूपये की लागत से बन रहा है।जिसमें दो शोकफीट और नाली के ऊपर ढक्कन भी लगेगा।योजना बोर्ड भी लगा दिया जायेगा।
सरकार हेम्ब्रम,पंचायत सचिव,बनकाठी पंचायत।
फोटो एक बन रहा है नाली
फोटो दूसरा मुख्य गली में बहता गंदा पानी