बजरंग अखाड़ा कमिटी ने 40 परिवारों को मुहैया कराया राशन
खड़ंगाझार की सामुदायिक विकास मैदान बजरंग अखाड़ा कमिटी ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सप्ताह भर का राशन सामग्री मुहैया कराया। खड़ंगाझार, राधिकानगर एवं शिवनगरी के ऐसे मध्यमवर्गीय परिवार जो राशनकार्ड और सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें अखाड़ा कमिटी ने राशन का सहयोग किया। कमिटी के सदस्यों ने चावल, आटा, आलू , तेल इत्यादि का पैकेट बनाकर लगभग 40 परिवारों को मदद पहुँचाया। राशन सामग्रियों को चिन्हित परिवारों के घर तक पहुंचाकर मदद की गई। इसबार खड़ंगाझार के सामुदायिक विकास मैदान बजरंग अखाड़ा कमिटी ने रामनवमी में भव्य आयोजन और जुलूस का आयोजन स्थगित कर दिया था। कुछ लोगों द्वारा प्राप्त सहयोग राशि का उपयोग लगातार अखाड़ा कमिटी जनसेवार्थ प्रयोग कर रही है ताकि पैसों का सार्थक उपयोग हो सके। सहयोग करने वालों में अखाड़ा कमिटी के पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी, विष्णु पद पॉल, विवेक प्रसाद, अमित सिंह, आशीष कुमार, राकेश सिंह, संतोष समेत अन्य का योगदान रहा।