बजरंगबली मंदिर निर्माण होने से ग्रामीण उत्साहित
बागडेहरी/जामताड़ा: बागडेहरी पंचायत के दामाधारा टोला में विद्यालय के समीप बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। ग्रामीणों का कहना की बजरंगबली की पूजा करने के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता था।अब बजरंगबली जी का पूजा करने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। गांव में ही पूजा हो जाएगा। जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।ग्रामीण निमाई सूत्रधर, पवित्र माजी,स्वपन घोष ,बिल्टू मंडल, उज्जवल घोष ,प्रदीप घोष ,मुकेश घोष, देबाशीष घोष ,कालिया घोष ,झंटू घोष ,विपुल मन्ना ,विजय घोष ,सौरभ घोष, पूर्ण घोष ,अभिजीत मन्ना, प्रदीप घोष ,सुमन घोष आदि ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।कहा गांव में बजरंगबली मंदिर का निर्माण होने से ग्रामीण काफी उत्साहित है।