बछवाडा़ विधायक नें कराया किसानों का अनशन समाप्त , सांसद गिरिराज के प्रति किसानों में क्षोभ
राकेश कु०यादव:~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~ दियारा क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों की हकमारी को लेकर विगत दो दिनों से अनशन पर बैठे किसानों की हालत बिगड़ती जा रही है। गौरतलब है कि अनशन पर बैठे किसानों एवं समर्थन में जुटे किसानों में बेगूसराय सांसद के प्रति भी आक्रोश व्यक्त है। किसान राजकुमार चौधरी ,जयजयराम कुंवर ,रामनरेश चौधरी आदि किसानों नें बताया कि शुक्रवार को फतेहा ठाकुरबाडी़ के महंथ से मिलने पहुंचे थे । जहां किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल वहां पहुंचकर अनशनकारियों की मांग से रूबरू कराया ।साथ हीं उन्हे अनशन स्थल हेतु आमंत्रित किया । उपरोक्त किसानों समेत अन्य आक्रोशित किसानों नें बताया कि हमारे क्षेत्रिय सांसद अनशन स्थल के करिब से होकर गुजर गये ,मगर जानकारी के बावज़ूद भी उन्होने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अनशनकारी किसानों से मिलकर हालचाल जानने की जहमत भी नहीं उठाई । बताते चलें कि स्वतंत्र किसान मंच के बैनर तले झमटिया निवासी किसान राहुल चौधरी , ग्राम कचहरी रानी एक के पंच अजीत महतो ,सुभाष झा व भोला पासवान अनशन पर थे। जहां बछवाडा़ विधायक रामदेव राय , डीसीएलआर तेघरा अनील कुमार आर्या, बछवाडा़ बीडीओ डा० विमल कुमार ,सीओ सुरजकांत एवं अनशनकारियों के बीच शनिवार की शाम घंटों मानमनौव्वल का दौर चला , तब अनशनकारियों को अश्वासन के पश्चात उपरोक्त अनशन को समाप्त कराया । इस क्रम में विधायक श्री राय नें बताया कि एक माह के भीतर दियारा में खेती करने वाले किसानों को फसल क्षति का लाभ दिया जाएगा । एक माह के भीतर अगर प्रशासन द्वारा इसे अमल में नहीं लाया गया तो वे इस मामले को आगामी विधान सभा सत्र में जरुर उठाऐंगे।