कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत बंगरहटा पंचायत के 109वर्षीय समाजसेवी महिला बुच्ची देवी के निधन हो गया है उनके निधन होने पर सिंघीया प्रखण्ड के उप प्रमुख रिंकू सिंह पन्ना सिंह अनिल यादव पूर्व मुखिया निरंजन सिंह मनोरंजन सिंह समेत कई लोगो ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दिया है ।