*राकेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट*
फुलवरिया/गोपालगंज :
स्थानीय थाने के प्रमुख बाजार बथुआ में बुधवार की सुबह एक मकान में शक्तिशाली विस्फोट हो गया. जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि एक किलोमीटर की रेडियस के लोगों का दिल दहल उठा. घटना में जहां मकान मालिक पटाखा कारोबारी हलीम आलम 60 वर्ष के शव का चिथड़ा उड़ गया. वही उसका पुत्र अख्तर आलम गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल गोपालगंज मे इलाज के लिए भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज के डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सीओ श्यामसुंदर राय, बीडीओ अजीत कुमार रौशन, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इसकी जानकारी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को मोबाइल पर दी. घटनास्थल पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, एसडीओ राकेश कुमार
अपने पदाधिकारियों के सहयोग से स्थिति का जायजा लेने में जुट गए. देखते देखते हथुआ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह व उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद सहित कई थाने के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. बथुआ बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. वही पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त मकान को सील कर दिए. साथ ही विभिन्न मार्गो से आने वाले वाहन को रोकने के लिए बैरियर लगवा दिए. बाजार में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया. वहीं सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रविंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने लगे.साथ ही उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अचानक हुए विस्फोट की फॉरेन्शिक जांच करवाई जाएगी. जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर आगामी दो दिनों तक पुलिस कैंप लगा दिया गया है।
एक दशक पूर्व भी उसी मकान में हो चुका था विस्फोट।
एक दशक पूर्व भी इसी मकान में विस्फोट हुआ था. जिसमें दो लोगों को मामूली चोटें आई थी. इसके बाद भी प्रशासन सुस्त रहा. हलीम आलम के दो मंजिलें मकान के कमरे में पटाखा का कारोबार बरसों से चल रहा था. पटाखा के होलसेल कारोबारी हलीम आलम के यहां से क्षेत्र के खुदरा कारोबारी पटाखा ले जाकर ग्रामीण इलाको में बेचते हैं. वही शादी विवाह में साटा कारोबारी पटाखा लेजाकर बारात की शोभा बढाते थे।
विस्फोट के बाद कई मकानों में आई दरार।
शक्तिशाली विस्फोट के बाद बाजार के कई मकान में भी दरार आ गई. सभी बाजार वासी अपना अपना मकान छोड़कर सड़क पर निकल गए थे. बाजार में अब भी स्थिति भयावह बनी हुई है।
घटना पर एक नजर
शक्तिशाली विस्फोट 10: 40 बजे।
सीओ सहित प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे,10:50 बजे।
चिथड़ा मे फैले शव को एकत्रित कर पुलिस ने पोस्टमार्डम के लिए भेजा 11:10 बजे।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार पहुंचे 12:30 बजे।
डीएम पहुंचे 02 बजे।
डीआईजी पहुंचे 3:30 बजे।