मुंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं और अपने घर पर ही समय बिता रही हैं. वहीं उनके पति विराट कोहली इस समय आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं. इस दौरान अनुष्का सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने फैंस के लिए अपनी दिलचस्प तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अनुष्का के फैंस भी उन्हें देखने के लिए काफी बेकरार रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. उन्होंने अपनी एक बेहद खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है. पोस्ट की हुई फोटो में दिख रहा है कि अनुष्का के चेहरे पर बाल आ रहे हैं और वो बालों के पीछे से कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं. मालूम होता है कि ये तस्वीर उनके घर में ही ली गई है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होने कैप्शन में कुछ लिखा तो नहीं है लेकिन ब्लैक एंड व्हाइट हार्ट इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है.
एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो उन्हें फैंस की प्रतिक्रियाएं तो मिल ही रही हैं इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट किया है. उनकी इस फोटो पर पति विराट ने भी लाइक किया है. वहीं मौनी रॉय समेत कई सेलेब्स ने इस फोटो पर उनकी तारीफ की है. गौरतलब है कि अनुष्का और विराट कोहली ने प्रेग्नेंसी को लेकर 27 अगस्त को जानकारी साझा कर दी थी. इसके लिए दोनों ही बेहद प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था- और हम दो से तीन हो गए. उनकी इस फोटो ने इंटरनेट पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. चारों तरफ से अनुष्का-विराट को तारीफें ही तारीफें मिली थीं.