राकेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
फुलवरिया, गोपलगंज : प्रसिद्ध व ख्याति प्राप्त कथा वाचक शंकर जी दुबे का आकस्मिक निधन पर फुलवरिया में शोक की लहर दौड़ गई. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत मिश्रौली गांव में एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मौत की खबर सुन गांव में ही नहीं बल्कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में उनके अनुयायियों को गहरा धक्का लगा है. मृदु भाषी, मिलनसार, शांत स्वभाव को लेकर भी शंकर जी दुबे जाने जाते थे. दिवंगत शंकर जी दुबे श्री सत्यनारायण व्रत कथा के अलावे अन्य प्रसंग वाचन में भी महारत हासिल किए थे. शंकर जी दुबे दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोकी नाथ दुबे के बड़े भाई थे. उनके निधन की सूचना पर पत्रकार जगत में भी शोक व्याप्त है. शंकर जी दुबे की दिवंगत आत्मा के शांति के लिए अनेकों लोगों ने भगवान से प्रार्थना की है. उधर प्रखंड मुख्यालय स्थित पत्रकार व क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने एक शोक सभा का आयोजन किया. जिसमें दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. शोक सभा में पत्रकार बिपिन बिहारी राय, कमलेश यादव, संदीप दुबे, राकेश कुमार, जनार्दन ओझा निराला व रोहित दुबे सहित अनेकों थे।