उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)–– शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में एक समारोह का आयोजन कर वर्ष 2019-20 के प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत लाभुकों को विधिवत रूप से स्वीकृति – पत्र प्रदान की गई | समारोह में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ,विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हॉसदा आदि के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री आवाय योजना एवं बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर आवास योजना के लाभुकों को विधिवत रूप से स्वीकृति- पत्र प्रदान की गई |मौके पर ,प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार सिंह ,पंचायत सचिव , सहित अन्य पदाधिकारी मौजुद थे | समारोह के दौरान कुल 92लाभुकों को स्वीकृति- पत्र प्रदान की गई | बीडीओ श्री प्रजापति ने संबंधीत लाभुकों को निर्धारित समय सीमा के अनुसार आवास निर्माण कार्य पुरा करने की बात कही |
फोटो–
प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को स्वीकृति- पत्र दी गई
Previous Articleएकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का पुनः गठन किया गया
Next Article हेडलाईंस