*चाईबासा/चक्रधरपुर*
प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के दो सदस्यों को पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चक्रधरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाथूराम मीणा के नेतृत्व में गुदड़ी थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से सरकारी योजनाओं के ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले पोस्टर और आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों के विरुद्ध गुदड़ी थाना क्षेत्र में पहले भी शस्त्र अधिनियम एवं अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत मेहता ने आज मीडिया को बताया कि पीएलएफआई के एक दस्ते के सदस्य के रूप में यह दोनों अपराध कर्मी पहचाने गए हैं।