कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने जब कोल्हान का प्रभार लिया तो पहले दिन यह तय हो गया था ,नक्सलियों अपराधियों के साथ-साथ तीनों जिलों में सफेद पोशो पर भी नकेल कसने की तैयारी होगी। और तीनों जिलों के पुलिस कप्तान ने इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है, और इस परिणाम के पीछे टीम भावना साफ नजर आती है। लगभग सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं को अंदर ही अंदर समझाया कि गलत कार्यों के समर्थन में स्थानीय थाने पर राजनीतिक दबाव नहीं डाला जाए। परंतु कुछ महिला नेत्री अपनी रुतबा स्थानीय थाना में दिखाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को परेशान करना जारी रखा हुआ है. इसे हम यूं भी कह सकते हैं कि हम नहीं सुधरेंगे वाली तर्क पर निरंतर का कार्य जारी है|
कोल्हान के जमशेदपुर में बिरसानगर थाना अंतर्गत प्रकाश नगर का एक मामला प्रकाश में आया है. उस महिला नेत्री से स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी भी परेशान दिख रहे हैं. महिला नेत्री स्थानीय लोगों और पुलिस पदाधिकारियों को बार-बार धमकाते हुए एक राष्ट्रीय स्तर की महिला नेत्री से बात करने की धमकी देती है| कोरोना महामारी और लॉकडाउन से परेशान जिला प्रशासन अपवाद को छोड़कर ऐसी महिला से परेशान है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला रात के वक्त आवाराा कुत्तोंं को मांसाहारी खाना खिलाती है जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं इसकी शिकायत जब स्थानीय लोगों ने थानेे से की तो उल्टे उक्त महिला ने एक राष्ट्रीय नेत्री से थाना के पुलििस पदाधिकारियों बात करानेे की धमकी देने लगी