* आज दिनांक 11 नवंबर 2019 को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार की अध्यक्षता में पेट्रोल पंपों के डीलर के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के उपयोग पर्याप्त मात्रा में इंधन डीजल/पेट्रोल अपने-अपने पेट्रोल पंप में भंडारित करने संबंधी बैठक की गई। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्वाचन के पहले निर्वाचन के दिन या एक दिन पहले इंधन पेट्रोल/ डीजल में पर्याप्त मात्रा में ससमय व्यवस्था कर ले। जिससे कि कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया कि रूट चार्ट के अनुरूप बसों को संबंधित पेट्रोल पंप से टैगिंग करने की सूची वाहन कोषांग दौरा उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भदोलिया, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, पेट्रोल पंप मलिको सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।