भाजपा के चुनावी कार्यालय पहुँच पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, लोकसभा संयोजक मुरलीधर केडिया के संग चुनाव के आशय में मन्त्रणा की। श्री मुंडा जुगसलाई में देर शाम जनसंपर्क करने के बाद क़रीब साढ़े नौ में पार्टी के साकची कार्यालय पहुँचें थे। वे करीब बीस मिनट तक कार्यालय में बैठें और जरूरी मंत्रणा कर लौट गए। इस दौरान विद्युत वरण महतो को बहुमत से जिताने के संदर्भ में सभी विधानसभाओं का फ़ीडबैक प्राप्त कर उन्होंने ज़रूरी सुझाव दिए। इस दौरान विशेष रूप से जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, लोकसभा संयोजक मुरलीधर केडिया, जितेंद्र नाथ मिश्रा, सह संयोजक मिथिलेश सिंह यादव, अनिल सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, नंदजी प्रसाद, कमल किशोर, संजीव सिंह, अनिल मोदी, अरुण मिश्रा, दीपक पारीक, काजू शांडिल्य, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, गौतम प्रसाद, कौस्तुभ, बिनोद गुप्ता, मुकेश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।