नावकोठी,बेगूसराय:संवाददाता।भारत के पूर्व राष्ट्रपति विवि गिरी की समसा में मनाई गई पुण्यतिथि।समसा पंचायत के जीतपुर में पंचायत समिति गौतम गोस्वामी की अध्यक्षता में विवि गिरी की 43 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।इस दौरान पंसस ने कहा पूर्व राष्ट्रपति विवि गिरी हमारे गोस्वामी समाज के ऐसे महान पुरुष हैं जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार मिला था। ये भारत के राजनेता, देश के तीसरे उपराष्ट्रपति और चौथे राष्ट्रपति के पद पर रहे।विवि गिरी भारत के प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति थे।इन्होंने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष किया और देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त किया। हम सभी को इनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है।वहीं त्रिभुवन गोस्वामी, रामानंदन गोस्वामी सहित अन्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। मौके पर उपस्थित पंसस गौतम गोस्वामी,रामपुकार गोस्वामी,रामदयाल गोस्वामी,ऋषि गिरी,माधव गिरी,अनिल गिरी, रामानंदन गोस्वामी, त्रिभुवन गोस्वामी, विष्णुदेव गिरी सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।