उत्तम मुनि |
नाला(जामताड़ा)– नाला पुलिस निरीक्षक कार्यालय में नाला प्रभाग के पुलिस पदाधिकारियों की अपराध गोष्ठी, पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई | इस क्रम में पुलिस निरीक्षक श्री प्रसाद ने अपने प्रभाग के थाना प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए |उन्होंने दो वर्ष पूर्व की लंबीत केसों के वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं निरंतर छापामारी करने का निर्देश दिया | इस दौरान उन्होंने सभी लंबीत कांडों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित निष्पादन करने ,पुराने व फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया | उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा | उन्होंने भावी पूजनोत्सव को देखते हुए हुड़दंग करने वाले तथा असामाजिक गतिविधि पर विशेष निगरानी रखने की बात कही | इसके अलावे उन्होंने लॉ-एंड- ऑर्डर से संबंधीत विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए | इस अवसर पर मासीक अपराध गोष्ठी में नाला थाना प्रभारी सुरजीत प्रसाद सिंह ,बिन्दापाथर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान आदि पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे |