संतोष वर्मा
चाईबासा। ओड़िसा की ओर से झारखंड के बड़ाजामदा व नोवामुण्डी से होकर चाईबासा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग से इन दिनों हो रही बड़े पैमाने पर आयरन ओर की अवैध कारोबार कारोबार पर सिकंजा कसना शुरु कर दी है चाईबासा पुलिस.वहीं जिला पुलिस को आये दिन खबर मिल रही थी कि ओड़िशा की ओर से बड़े पैमानें पर ट्रास्पोर्टरों द्वारा सड़क मार्ग से आयरन ओर ले जाते है.इसी सुचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा द्वारा औचक निरिक्षण दल का गठन कर छिपामारी चलाने का निर्देश खनन विभाग के साथ मिलकर चलाने का निर्देश दिया गया है.इसी निर्देश के आलोक में बिते रात पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के द्वारा गठित छापेमारी दल के सदस्य व पुनि सदर अंचल एवं सशस्त्र बल द्वारा जिला खनन पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से करीब साढ़े घंटा तक 9.30 बजे से अहले सुबह 4 बजे भोर तक ओड़िसा से बड़ाजामदा, नोवामुण्डी के विभिन्न हौह अयस्क खदानों से निकलने वाली ट्रकों जो चाईबासा की ओर जाती है उन ट्रकों का औचक निरीक्षण किया गया.बताया गया की औचक निरीक्षण के क्रम खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव एवं उनके टिम द्वारा कुल 224 ट्रकों एवं उस पर लोड लौह अयस्क के कागजात की गहन जांच पड़ताल की गई.खान निरीक्षक द्वारा जांच की गई सभी गाड़ियों पर लोड लौह अयस्क के कागजात सही पाए गए.