निजाम खान
आज दिनांक06.05.2020 को प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री अविनाश कुमार एवं मनरेगा आयुक्त श्री सिद्धार्थ त्रिपाठी के द्वारा उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ मनरेगा अंतर्गत विरसा हरित ग्राम योजना एवं निलंबर पीतांबर जल् समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं पीपीटी के माध्यम से सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी बीपीओ स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि को प्रशिक्षण दिया गया।
योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु बागबानी योजनाओं का गड्ढा खुदाई का कार्य 20 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया प्रत्येक ग्राम में 5 योजना चलाने का निर्देश दिया गया मनरेगा के तहत जो भी मजदूर काम मांगे उसको अपने गांव में ही काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया सा समय मजदूरी भुगतान करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया किसी भी परिस्थिति में मजदूरी भुगतान विलंब नहीं हो नहीं हो, सार्वजनिक जगह पर सोक पीठ की योजनाओं योजनाओं के साथ वित्त आयोग का अभिसरण से निर्माण किया जाएगा।
गैरमजरूआ जमीन पर मिश्रित फलदार वृक्ष रोपण किया जाएगा ब्लॉक प्लांटेशन लीनियर प्लांटेशन किया जाएगा। साथ ही निलंबर पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत टी सीबी निर्माण फील्ड बड निर्माण नाला का गहरीकरण एवं एल बी सी डी इत्यादि योजना का निर्माण किया जाना है।
खेल विकास योजनाओं के तहत वीर शहीद पोटा हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाना है। अगले 5 दिन के अंदर सभी योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया गया,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पारदर्शिता के साथ कार्य करने एवं मानव दिवस का लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतो, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान परियोजना, अर्थ शास्त्री अनुप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित गिरवर मिंज, नाला सुनील कुमार प्रजापति फतेहपुर मुकेश कुमार बावरी कर्माटांड श्रीमती पल्लवी सिन्हा जामताड़ा श्रीमती अमृता प्रियंका एक्का, सहायक अभियंता निखिल कुमार, बीपीओ विद्युत मुर्मू, बीपीओ बानी व्रत मित्रा, बीपीओ टिंकू कुमार, स्वयं सेवी संस्था आशा के रूमा चटर्जी, डीपीएम जेएसएलपीएस रीता सिंह डीएम लाइवलीहुड अनिरुद्ध दास बदलाव के रंजन कुमार उपस्थित थे।