कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत वारी पंचायत में पीएम आवास में नाम काटने के मामले को लेकर कल 9फरवरी को 10बजे सुबह से सिंघीया कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग को जाम करेगा इस मामले को लेकर वारी ग्राम के ग्रामीण गणेशी पासवान, दिनेश पासवान,रणजीत कमती ,लक्ष्मण कुमार यादव सुरेंद्र पासवान के अलावे कई लोगो ने सिंघीया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है।