कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया, हसनपुर, बिथान, रोसरा के अलावे कई प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों ने सरकारी रुपया का भुगतान उठाव कर लिया तथा घर नहीं बनाया है सूत्र बता रहा है कि कई लोग रुपया उठाव कर अन्य जगह ब्याज पर रु0 लगा दिया, तो कई ऐसे लाभुक हैं जो गांव छोड़कर अन्य प्रदेश में रोजी रोटी के चक्कर में कमाने चला गया है तो कई ऐसे लाभुक है जिसे सरकार एक घर बनाने के लिए रुपया दिया तथा वह एक के बदले दो या तीन घर बनाने लगा जिस कारण उसका भी घर नहीं बन पाया वहीं कुछ ऐसे लाभुक थे जो विचौलिया के चंगुल में फंस गया क्योंकि विचौलिया यह कह कर अपने जाल में फंसा लिया की पहले भी घर मिला था सो फिफ्टी फिफ्टी पर सहमत हो तब मिलेगा तथा उक्त लाभुक को दोहन कर लिया जिस कारण वे लोग घर बनाने से वंचित रह गया तथा पूर्व में घर मिलने के डर से खुलकर कहीं शिकायत भी करना नही चाहते है। लेकिन सरकारी स्तर पर इन सब कारणों का जिम्मेवार उक्त पंचायत के आवास सहायक की बनना पड़ रहा है।
कई ऐसे आवास सहायक ने अपने वरीय पदाधिकारी के डर से नाम नहीं छापने की बात बताकर अपनी दुखरा सुनाएं की प्रधानमंत्री आवास के लाभुक के द्वारा रुपया उठाव किए जाने पर घर का कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर वरीय पदाधिकारी का कोप भाजन हम लोगों को बनना पड़ रहा है, मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हो रहा हूं जबकि इतनी महंगाई बढ़ने के बावजूद हम लोगों को मात्र ₹10000 मासिक वेतन पर जीना पड़ रहा है वह भी 4 महीने से नहीं मिल रहा जिस कारण भुखमरी के कगार पर हूं साथ ही अपने-अपने गृह प्रखंड से बहुत दूर में ड्यूटी किये जाने के कारण आने-जाने एवं रहने में काफी खर्चा होने की बातें बता कर न्यूज़ के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहल करने की मांग किया है