मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रोन्नति कर दिया गया उक्त बात की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार ने दिया।इसी परिपेक्ष्य में सिविल सर्जन डां.प्रमोद कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर अस्पताल के विभिन्न पहलुओं की जाँच करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये भवन निर्माण कार्य हेतू स्थल का भी निरीक्षण किया गया।स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रोन्नति होने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी हद तक स्वस्थ्य से संबंधित कठिनाई दूर हो जायेगी।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां रचना कुमारी,ऋषिकेश कुमार,आयूष,डां.गजाली हिलाल सहित स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।