नई दिल्ली:रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज ओडिशा के तट पर स्थित चांदीपुर परीक्षण रेंज से पिनाका मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया. पिनाका मिसाइल प्रणाली दुश्मन के क्षेत्र में 75 किलोमीटर तक सटीक निशाना लगाने में सक्षम है.डीआरडीओ ने पिनाका एम के -कक राकेट में बदलाव कर इसे मिसाइल प्रणाली से जोड़ दिया है जिससे इसकी रेंज तो बढी ही है इसका निशाना भी सटीक हुआ है. पिनाका लांचर सिस्टम से दागी गयी मिसाइल दूरी, अचूक निशाना लगाने और अन्य मापदंडों पर पूरी तरह खरी उतरी. डीआरडीओ के अध्यक्ष डा जी सतीश रेड्डी ने परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी है.