निजाम खान
कुंडहित(जामताड़ा): शनिवार को दिन भर कुंडहित व फतेहपुर में बिजली गुल रही।बिजली गुल रहने से लोगों को दिन भर भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा।बताते चले लगभग रात के तीन बजे से दिनभर क्षेत्र में बिजली गुल रही।बता दे सामाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में बिजली बहाल नहीं हो सकी।इससे महासप्तमी में लोगों को पूजा-पाठ कराने में दिक्कते हुई।गौरतलब है पर्व में भी बिजली गायब हो जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चूका है।लोग बिजली विभाग प्रति तरह-तरह की बाते कहते सुनाई दिया।क्षेत्र के लोगों ने कहा कि थोड़ी-सी हवा,अंधी व बारिष के आते ही बिजली गुल हो जाती है।कभी तार-खंभा टूट जाते है तो कभी 33 व 11 केवीए में फाल्ट आ जाता है।इससे क्षेत्र में लोग बिजली विभाग में सवालिया निशान लगा रहे है कि समय रहते बिजली विभाग सजग नही रहते है।लोगों ने कहा विशेष कर पर्व में बिजली ठीक तरह से मिलना चाहिए।लोगों ने जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार से बिजली विभाग को सूधारने की मांग की है।
क्या कहते है लोग
थोड़ी आंधी व बारिश से बिजली गुल हो जाने से भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
राजीव कुमार मंडल,ग्रामीण,अंबा।
शनिवार को दिनभर बिजली ठप रहा।इससे दूकानदारों को ग्राहक को सामान देने में असुविधा का सामना करना पड़ा।महासप्तमी में ग्राहकों को सामान देने में परेशानी हुई।
दिनानाथ मंडल,व्यवसायी,बागडेहरी।
हमेशा जबतब 33 केवीए में फाल्ट हो जाने से आमजनों को इसका खामियाजा भूगतना पड़ता है।इससे आमलोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है।
इरफान खान,ग्रामीण,बिक्रमपुर।
क्या कहते है अधिकारी:
सुबह 33 केवीए ब्रेकडाउन हो गया है।जिससे क्षेत्र मे़ बिजली बाधीत है।इसके लिये बिजली विभाग को खेद है।पेट्रोलिंग चल रही है।फाल्ट मिल गया है।जल्द बिजली बहाल कर दी जायेगी।