परसूडीह के कलियाडीह में जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या
परसूडीह के कलियाडीह में आज शाम 7 बजे जमीन विवाद को लेकर 25 वर्षीय होपोन हेंब्रम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप परिवार के लोगों ने अपने ही पड़ोसी दुखु टुडू, रिंकू टुडू, घासीराम टुजू और राजू टुडू पर लगाया है। सभी के साथ होपोन का जमीन को लेकर विवाद दो सालों से चल रहा था। आरोपियों ने एक साल पहले जान से मारने की भी धमकी दी थी। मृतक का भाई सुकु हेंब्रम का कहना है कि घटना के समय होपोन कलियाबेड़ा में फुटबॉल खेलने के लिए गया था। लौटने पर उसे गोली मारी गयी। उसके पीठ पर छह गोली मारी गयी है। घटना के बाद जब बस्ती के लोग इलाज कराने के लिए टीएमएच में लेकर पहुंचे, तब डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।